Irrfan Khan के बेटे बाबिल ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए ऑडिशन देने पड़ते हैं और वो रिजेक्ट भी होते हैं।
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयार हैं। बाबिल खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। बाबिल का कहना है कि वो अपने पिता की लेगसी को साथ लेकर चलते हैं। बता दें कि बाबिल फिल्म ‘कला’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग 2 साल पहले पूरी हो चुकी थी। फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड को लेकर अक्सर कहा जाता है कि स्टारकिड के बच्चों के लिए इंडस्ट्री में आने का रास्ता अपने आप खुल जाता है। नेपोटिज्म का जिक्र करते हुए चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर को काफी ट्रोल भी किया जाता है। ऐसे में अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए बाबिल ने कहा कि वो स्टारकिड होने का फायदा नहीं उठाते। उन्हें ऑडिशन देने पड़ते हैं।
बाबिल ने बताया कि उनकी मां कभी इस चीज के लिए राजी नहीं होंगी कि वो फिल्मों में आने के लिए किसी से फेवर मांगे। उन्होंने कहा कि वो अपना बेस्ट देना चाहते हैं। फिल्म का शूट खत्म हुए समय बीत चुका है, लेकिन अब भी उनके मन में कई चीजों को परफेक्ट बनाने का ख्याल आता है। बाबिल ने कहा कि बतौर एक्टर उन्होंने काफी कुछ सीखा है। वो मानते हैं कि जो भी करते हैं उसका अपना सफर होता है। जिसमें ईगो नहीं ला सकते।
पिता का नाम इस्तेमाल नहीं करते बाबिल
पिता (Irrfan Khan) का जिक्र करते हुए बाबिल ने कहा कि वो अपना करियर बनाने के लिए पिता का नाम नहीं यूज करते। उनकी मां इस चीज के बिल्कुल खिलाफ है। उनकी मां कभी नहीं चाहेंगी कि वो किसी से फेवर मांगे। ऑडिशन देकर ही उन्हें काम मिलेगा, अगर उन्होंने ऑडिशन नहीं दिए तो उन्हें मां से मार पड़ेगी। बाबिल ने बताया कि उनके संस्कार ऐसे हैं, इसलिए फेवर मांगना या पिता के नाम का इस्तेमाल करने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को अपनी कैंसर की बीमारी का पता चला था। दो सालों तक उन्होंने अपनी इस बीमारी से लड़ने की कोशिश की, लेकिन साल 2020 में वो जिंदगी की जंग हार गए। इरफान खान के बेटे बाबिल खान अब फिल्मों में नजर आएंगे।