भास्कर न्यूज | राजनांदगांव पुलिस भर्ती में गड़बड़ी मामले में जांच टीम ने तीन डाटा एंट्री ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। तीनों को इवेंट कव्हर करने वाली टाइमिंग टेक्नालॉजी कंपनी ने काम पर रखा था। जिन पर अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने का आरोप है। गुरुवार को जांच टीम ने आपरेटर फ़वेंद्र चनाप, विशाल यादव और यशवन्त उइके को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी लोकल के ही हैं। जिसे कंपनी ने 400 रुपए प्रतिदिन में मानदेय पर डाटा एंट्री के लिए रखा था। पुलिस ने दावा किया है कि जांच के दौरान इनके द्वारा नंबर में बढ़ोतरी करना पाया गया है। इसके साथ ही गड़बड़ी में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। इसमें 7 पुलिस आरक्षक, 2 महिला अभ्यर्थी और टाइमिंग टेक्नालॉजी कंपनी ने 5 कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मामले की जांच की जा रही है। बड़े अफसरों को बचा रहे, कोई घेरे में नहीं आया: पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवाल खड़े हो रहे हैं। भर्ती में हुए फर्जीवाड़े में किसी भी बड़े अफसरों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि हर इवेंट के लिए निरीक्षक और डीएसपी लेवल के अफसरों को प्रभारी बनाया गया था। जिन इवेंट में गड़बड़ी हुई है, उनके प्रभारी अधिकारियों से अब तक किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई है। ऐसे अफसरों को बचाया जा रहा है। जबकि आरक्षक इवेंट कंपनी के अस्थाई कर्मचारियों को जेल भेजा जा रहा है।