Varanasi, Prayagraj, Ayodhya IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज के जरीए आपको वाराणसी, प्रागराज और अयोध्या के दर्शन करने का मौका मिलेगा। यहां देखें इस पैकेज से जुड़ी फुल डिटेल्स-
फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और बहुत जल्द दिवाली का त्योहार आने वाला है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक ये सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। दिवाली का त्योहार भले ही एक दिन का हो लेकिन इसे लोग एक हफ्ते तक सेलिब्रेट करते रहते हैं क्योंकि दिवाली से पहले धनतेरस और रूप चौदस और फिर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन और भाई दूज मनाया जाता है। ऐसे में काफी सारी छुट्टियां होती हैं। तो कुछ लोग बाहर घूमने का प्लान बना लेते हैं। अगर दिवाली के बाद आप धार्मिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं तो भारतील रेलवे द्वारा एक शानदार पैकेज सामने आया है। जिसमें आप प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या दर्शन के लिए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस यात्रा को आप बेहद कम खर्च में पूरा कर सकते हैं। यहां देखें इस टूर की डिटेल्स-
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम- वाराणसी प्रयागराज अयोध्या टूर एक्स इंदौर
टूर के दिन- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या
ट्रैवल मोड- रेल
क्लास- कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी- हर बुधवार
टूर पैकेज की कीमत
अगर आपका ग्रुप साइज दो से तीन लोगों का है। तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 15,100 रुपये है। वहीं ट्विन ऑक्यूपेंसी का 18,400 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड सहित 11,900 रुपये और बिना बेड 10,750 रुपये चार्ज है।
वहीं अगर आपका ग्रुप साइज 4 से 5 लोगों का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 13,650 रुपये है। वहीं ट्विन ऑक्यूपेंसी का 15,300 रुपये है। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड सहित 10,450 रुपये और बिना बेड 9,300 रुपये चार्ज है। इस पैकेज का लाभ हर बुधवार को उठाया जा सकता है।