कांकेर जिले के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार साहू ने अहमदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय ‘जनरेशन फॉर क्लाइमेट एक्शन लीडरशिप’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की पर्यावरण संरक्षण पर अपनी बात रखी। धर्मेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ी परंपरा ‘जय जोहार, जय छत्तीसगढ़’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और राज्य की पर्यावरण संरक्षण पहलुओं को साझा किया। उन्होंने स्कूलों में चल रहे नवाचार, प्लास्टिक मुक्त अभियान, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और कार्बन उत्सर्जन में कमी जैसी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। विश्व भर से 500 प्रतिनिधि हुए शामिल इस सम्मेलन में विश्व भर से 500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिनमें 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल थे। यह सम्मेलन 2030 के एसडीजी लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षाविदों और युवाओं को एक मंच पर लाकर पर्यावरण संरक्षण की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था। धर्मेंद्र साहू के इस सराहनीय प्रयास के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. पटेल, समग्र शिक्षा एपीसी दिनेश नाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.आर. साहू सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।