भिलाई| जेके लक्ष्मी सीमेंट लाइम स्टोन माइंस में आईबीएम रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 8वीं खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छोटे डोंगर आयरन ओर माइंस के डीजीएम संतोष कुमार सिंह, मेटाबोदली आयरन ओर माइंस के डिप्टी मैनेजर पुपुन प्रधान, कलवर आयरन ओर माइंस की असिस्टेंट मैनेजर जियोलॉजी, स्वेतांगिनी पंडा शामिल हुए। इस अवसर पर जेके लक्ष्मी संयंत्र के मुखिया मुकुल श्रीवास्तव ने पर्यावरण की रक्षा को प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बताते हुए पौधरोपण करते रहने की बात कही।