Tokyo Paralympics2020: बुधवार को बैडमिंटन से अच्छी खबर नहीं आई है. मिक्स्ड इवेंट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इस इवेंट में भारत की पलक कोहली और प्रमोद भगत की जोड़ी अपने पहले मैच में कोर्ट पर उतरी थी. इस जोड़ी को SL3 SU5 ग्रुप-बी के मैच में हार मिली है. फ्रांस के लुकास माजुर और फाउस्टीन नोएल की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को तीन गेमों तक चले मुकाबले में हरा दिया. बैडमिंटन के अलावा तैराकी में भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है. पैरा तैराक सुयश जाधव पुरुषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक एसबी7 फाइनल में नियमों के उल्लंघन के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिए गए.

बैडमिंटन में पलक और प्रमोद की जोड़ी ने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके. फ्रांस की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-9, 15-21, 21-19 से हरा दिया. पहले गेम में आसानी से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में दमदार वापसी. अपनी इस लय को पलक और प्रमोद ने तीसरे गेम में भी जारी रखा लेकिन वह निर्णायक गेम को जीतने में असफल रहे और गेम के हारने के साथ-साथ मैच भी हार गए. यह मैच 43 मिनट तक चला.

सुयश ने की ये गलती

ग्यारह बरस की उम्र में करंट लगने के कारण कोहनी के नीचे जाधव के दोनों हाथ काटने पड़े थे.एशियाई पैरा खेल 2018 में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतने वाले जाधव को विश्व पैरा तैराकी के नियम 11.4.1 का पालन नहीं करने के लिए डिस्क्वालीफाई कर दिया गया जिसके अनुसार, ‘‘स्पर्धा की शुरुआत पर पहली ब्रेस्टस्ट्रोक किक से पहले और प्रत्येक लैप पर मुड़ने के समय सिर्फ एक बटरफ्लाई किक की स्वीकृति होगी.’’हालांकि पता चला कि 27 साल के जाधव ने लैप खत्म होने पर मुड़ने के बाद एक से अधिक ‘फ्लाई किक’ मारी.

जाधव सर्दी और गले में खराश के कारण शुक्रवार को अपनी पहली स्पर्धा 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम7 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. वह आगामी शुक्रवार को 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.

इनके नाम रहे पदक

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक कोलंबिया के सेरानो जराटे सीडी ने एक मिनट 12.01 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीता. रजत पदक रूस पैरालिंपिक समिति के इगोर इफ्रोसिनिना (एक मिनट 16.43 सेकेंड) और कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक कोचरेन (एक मिनट 16.97 सेकेंड) ने जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *