भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट गंवाकर 216 रन बना लिए हैं। फिलहाल जो रूट 89 रन और जॉनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 108 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। इंग्लैंड पहली पारी में अब भी भारत से 148 रन पीछे है.कप्तान रूट और बेयरस्टो ने संभाल कर बैटिंग की और आज एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। इंग्लैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया और रूट-बेयरस्टो ने पहले सेशन में 28 ओवर में 97 रन जोड़े। रूट ने टेस्ट करियर की 51वीं फिफ्टी और बेयरस्टो ने 22वीं फिफ्टी लगाई।
रूट भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म में
रूट का यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड में उनका लगातार चौथा 50+ रन स्कोर है। रूट ने इससे पहले 2018 में केनिंग्टन ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 125 रन और इस सीरीज (2021) के पहले टेस्ट (नॉटिंघम) में 64 और 109 रन की पारी खेली थी।

300+ रन बनाने के बाद कभी नहीं हारा भारत
भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले इंग्लैंड में 8 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *