टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत की ओर से सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. अब तक भारतीय खिलाड़ियों का ओलंपिक में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है.
खबरों के मुताबिक इस बार स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ओलंपिक प्रतिभागियों को लालकिले पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी अपने आवास पर खिलाड़ियों को बातचीत के लिए भी आमंत्रित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर जब अपना लगातार आठवां भाषण देंगे तो 15 अगस्त को लाल किला में भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने आवास पर भी आमंत्रित कर उनसे बातचीत करेंगे.
भारतीय टीम की हॉकी में हार
भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम से 5-2 से हारकर बाहर हो गई. भारतीय टीम के पास 41 साल बाद इतिहास रचने का सुनहार मौका था लेकिन टीम इंडिया के हाथ निराशा लगी. भारत के पास अभी भी पदक जीतने का मौका है और वो कांस्य पदक जीत सकती है. पीएम मोदी ने आज भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया.