टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पचासा तो ठोका, लेकिन सुपरस्लो बैटिंग के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे। आकाश चोपड़ा ने जानिए क्या कहा।
India v South Africa तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो चुका है। पहला मैच लो स्कोरिंग रहा और दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बनाए। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 17 रनों के स्कोर तक कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 गेंद पर 51 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 50 रनों की नॉटआउट पारी खेलकर भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई।
केएल राहुल ने भले ही पचासा ठोका हो, लेकिन सुपर स्लो बैटिंग के लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। केएल के सपोर्ट में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा आए और उन्होंने ट्विटर पर आलोचकों की क्लास लगा दी।
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘पिछली रात केएल राहुल के बैटिंग अप्रोच को लेकर जो आलोचना हुई, वह बेमतलब थी। इसका कोई कारण रहा होगा कि विरोधी टीम ने 20 ओवर में महज 106 रन बनाए और आपकी टीम ने भी सस्ते में दो विकेट गंवा दिए थे। केएलआर ने टॉप बैटिंग की क्योंकि उसने पिच पर डटे रहकर लड़ने का फैसला लिया। बढ़िया खेले आप।’
एक ओर जहां पिच पर कई दिग्गज बल्लेबाज फेल हुए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी खूब तारीफ हो रही है। सूर्यकुमार मैदान पर उतरे और बिना डरे अपने शॉट्स खेले। उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए भारत को मैच में वापसी दिलाई।