सूर्यकुमार यादव ने अभी तक खेली 30 पारियों में 39.04 के औसत और 173.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 976 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का रहा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के पास विराट कोहली के खास क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका है। अगर सूर्यकुमार आज 24 रन बनाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लेंगे और वह इस मुकाम तक विराट कोहली और केएल राहुल के बाद सबसे तेज पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक खेली 30 पारियों में 39.04 के औसत और 173.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 976 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रनों का रहा है। सूर्यकुमार अगर आज 24 रन बनाते हैं तो वह 31 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छू लेंगे। वहीं बात विराट कोहली और केएल राहुल की करें तो कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय हैं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1 हजार रन पूरे करने के लिए 27 पारियां ली थी, वहीं राहुल ने 29 पारियों में हजार रन बनाए थे।

1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले भारत के नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे। इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। उन्होंने 140 मैचों में 3694 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली 108 मैचों में 3663 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। केएल राहुल 2080 रन के साथ भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और उनके बाद शिखर धवन (1759), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), युवराज सिंह (1177) और श्रेयस अय्यर (1029) हैं। 989 रनों के साथ हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार से थोड़ा आगे हैं। इस सीरीज में हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में सूर्यकुमार के पास उनसे पहले इस सूची में शामिल होने का शानदार मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *