मैच खत्म होन के बाद जब सभी खिलाड़ी डगआउट की तरफ लौट रहे थे, तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डेविड मिलर को गले लगाकर उनकी इस पारी का अभिवादन किया।
भारत ने साउथ अफ्रीका को गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 में 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम इसी के साथ पहली बार साउथ अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर इस फॉर्मेट में मात देने में कामयाब रही है। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 237 रन लगाए थे, इस दौरान विराट कोहली ने भी 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी, मगर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मिलर ने भारतीय गेंदबाजों के धागे खोल दिए। मिलर ने 47 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 ही रन बना पाई।
मैच खत्म होन के बाद जब सभी खिलाड़ी डगआउट की तरफ लौट रहे थे, तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डेविड मिलर को गले लगाकर उनकी इस पारी का अभिवादन किया। रोहित और कोहली ने अपने इस जेस्चर से फैंस का दिल भी जीता।