Rishabh Pant: लगातार मौका मिलने के बाद भी ऋषभ पंत बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे है।
INDIA vs NEW ZEALAND: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा में बने रहते है। इसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार मौके मिले हैं लेकिन वो रन बनाने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मुकाबले बाकी है अगर पंत इन दो मुकाबलें में प्रदर्शन करने में नाकाम रहते है तो सेलेक्टर्स (Selectors) को उनके बारे में सोचना पडेगा।
पहले वनडे में फेल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant failed in the first ODI)
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 23 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 15 रन ही बना पाए। इसके बाद उनकी काफी आलोचना होने लगी कि पंत ने एक और मौका गंवा दिया। एक वीडियो में आकाश चोपड़ा से पंत को लेकर एक सवाल पूछा गया कि क्या पंत को और मौके देने चाहिए या उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में रखा जाना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब में पंत को लेकर कहा… (Akash Chopra said about Pant in his YouTube…)
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा ‘इस वक्त सबको लगता है कि ऋषभ पंत एक स्पेशल प्लेयर हैं। उनके पास काफी टैलेंट है और वो एक एक्स फैक्टर हैं लेकिन अभी तक वो अपनी रेपुटेशन के हिसाब से नहीं खेले हैं। लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा ‘टेस्ट में आज भी पंत ना केवल भारत बल्कि दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा बेहतर पारियां किसी और ने नहीं खेली हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वनडे और टी20 में उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा है। अगर पंत इस सीरीज में भी रन नहीं बना पाते हैं और अगली सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा होते हैं तो फिर सेलेक्टर्स को उसके बाद सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। क्या वो पंत को ही मौका देंगे या दूसरी दिशा में आगे बढ़ेंगे।’
न्यूजीलैंड
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले वनडे (1st ODI) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 307 रन का टारगेट 3 विकेट विकेट खोकर 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम ने इस रन चेज के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने 307 रन के टारगेट को टॉम लाथम (Tom Latham) की 104 गेंद पर 145 और केन विलियमसन (Kane Williamson) की 98 गेंद पर 94 रन की पारी से आसानी से हासिल कर लिया।