India vs New Zealand: भारत के लिए तीनों फौरमेटों में नंबर एक टीम बनने के लिहाज से तीसरा वनडे बहुत ही महत्वपूर्ण है.

नई दिल्ली: 

रायपुर में न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हराने के बाद अब टीम इंडिया और करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की आंखों में एक अलग ही सपना पलने लगा है. और वह है खेल के तीनों फौरमेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में आईसीसी (ICC Team Ranking) रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बनना. टी20 में भारत ने पहले से ही नंबर एक पायदान कब्जा रखी है और वनडे में भी वह टॉप पोजीशन छीनने की पायदान पर खड़ा है. ऐसे में अगर थोड़ा जोर और लगाया जाए, तो ऐसा कोई कारण नजर नहीं ही आता, जिससे भारत यह उपलब्धि हासिल नहीं ही कर सकता.

बता दें कि भारत फिलहाल टी20 में 256 प्वाइंट्स के साथ दुनिया की नंबर एक टीम बना हुआ है. इंग्लैंड (244) और भारत के बीच सिर्फ एक ही प्वाइंट का अंतर है, लेकिन वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की एक और सीरीज जीत इस अंतर को और गहरा कर सकती है. वहीं,  वनडे रैंकिंग में तीन देशों के समान 113 अंक हैं.

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत तीनों के ही वनडे रैंकिंग में 113 प्वाइंट्स बने हुए हैं, लेकिन भारत को इंग्लैंड को पछाड़कर नंबर एक पायदान कब्जाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में एक अदद जीत की दरकार है. कीवियों का सफाया होते ही भारत टी20 की तरह वनडे का भी बादशाह बन जाएगा. सीरीज जीतने के बाद भारत के 114 प्वाइंट्स हो जाएंगे. वहीं टेस्ट रैंकिंग की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अच्छा खासा अंतर है. कंगारू टीम 126 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक टीम है, तो भारत 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

मगर, टीम रोहित अगले महीने फरवरी में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर सकती है. और इसके लिए भारत को कंगारुओं को 2-0 के अंतर से मात देनी होगी. ऐसा होते ही भारत 121 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक टीम बन जाएगा, तो कंगारू 120 के साथ फिसलकर दूसरी पायदान पर आ जाएंगे. कुल मिलाकर सीरीज में परिणाम के मामले में भारत को दो  जीत का अंतर रखना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *