Hardik Pandya: तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने पर हार्दिक पंड्या ने कहा कि अभी बहुत टाइम है।
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबला टाई (TIE) हो गया। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज के खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी की फिलॉस्फी की और संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर कहा कि सबको मौका मिलेगा और लंबा मिलेगा।
पंड्या ने कहा- सबको मिलेगा मौका (Everyone gets Chance)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से जब पत्रकार (Journalist) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर सवाल पूछा कि यह फैसला लेना कितना मुश्किल होता है कि किसे मौका मिलना चाहिए और किसे नहीं? इस पर हार्दिक पंड्या ने जवाब देते हुए कहा ‘पहली बात तो ये कि कौन क्या बोल रहा है। इसका फर्क नहीं पड़ता है। यह मेरी टीम है अगर कोच और मुझे जो टीम ठीक लगेगी, हम उसी के साथ आगे बढ़ेंगे। एक बात और अभी बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा। जब मौका मिलेगा तो पूरा मिलेगा और लंबा मिलेगा।
खिलाड़ियों को आजादी देना जरूरी (Give freedom to players)
जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि हम इस मैच को जीतना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर भी कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खिलाड़ी को जितना आजादी दे सकूं। एक कल्चर होता है कि जहां प्लेयर जाकर बिंदास खेले और आपको कोई कुछ नहीं बोलेगा। हमारी कोशिश यही है कि खिलाड़ी एन्जॉय करे और अगर आपको लग रहा है कि पहली गेंद से हिट करना है तो जाओ हिट करो, आपको कोई कुछ नहीं बोलेगा। हम हमेशा बैक करेंगे और कोशिश करेंगे की प्लेयर खुलकर खेले।’
भारत ने जीती 1-0 से सीरीज (India Won Series by 1-0)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 बारिश की वजह से टाई हो गया। 161 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे। उसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस (DLS) के आधार पर स्कोर बराबर होने के चलते मैच टाई (TIE) हो गया। इस तरह भारत ने 1-0 से यह श्रृंखला अपने नाम की। बारिश के कारण पहला टी-20 मैच रद्द हो गया था, जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रन से बाजी मारी थी।