India vs New Zealand Weather Forecast & Pitch Report Update of McLean Park, New Zealand in Hindi: मैकलीन पार्क में खेले गए 5 टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 3 मैच जीती है।
Weather Report on India vs New Zealand Match in McLean Park: वेलिंग्टन (Wellington) में पहला टी20 मैच बारिश से धुलने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 65 रन से हराया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम सीरीज नहीं हार सकती। नेपियर (Napier) के मैक्लीन पार्क (McLean Park) में सीरीज के आखिरी मैच न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला है। पहले टी20 की तरह इस मैच में बारिश हुई तो कीवी टीम सीरीज हार जाएगी।
नेपियर में कैसा रहेगा मौसम (Napier Weather Report)
नेपियर की मौसम की बात करें तो क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार 22 नवंबर को को मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का खतरा नहीं है। वेलिंग्टन में पहला टी20 मैच बगैर गेंद फेंके रद्द हो गया था। यहां की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। बता दें कि दूसरे टी20 में रविवार को सूर्यकुमार यादव के शतक और दीपक हुड्डा के 4 विकेट से लेने से टीम इंडिया मैच जीत गई।
मैक्लीन पार्क पिच रिपोर्ट (McLean Park Pitch Report)
मैकलीन पार्क (McLean Park) को बल्लेबाजों के जन्नत माना जाता है। यानी हाई स्कोरिंग मैच की पूरी गारंट है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है विकेट धीमा होता जाता है। यहां खेले गए 5 टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 3 मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 171 है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 है। यहां का सबसे बड़ा स्कोर 3 विकेट पर 241 रन है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। पाकिस्तान ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 177 कन बनाए हैं। 173 का स्कोर डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर है। यानी मैच जीतने के लिए 185 से ऊपर का स्कोर करना जरूरी है।
न्यूजीलैंड स्क्वाड (New Zealand Squad)
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर।
टीम इंडिया स्क्वाड (Team India Squad)
इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल , उमरान मलिक