पेंड्रा नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन किया। भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। रैली की शुरुआत वार्ड क्रमांक 1 तेंदूपारा स्थित देवी चौरा से हुई, जहां पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। महत्वपूर्ण बात यह रही कि फरमानिया के साथ-साथ पेंड्रा के सभी 15 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों ने भी एक साथ नामांकन दाखिल किया। रितेश फरमानिया ने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस को प्रतिद्वंद्वी के रूप में भी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के आधार पर वे चुनाव जीतेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव और मरवाही विधायक प्रणव मरपची विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रबल प्रताप जूदेव ने भाजपा की जीत को लेकर पूरा विश्वास जताया।