भास्कर न्यूज | टिटिलागढ़ उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का द्वितीय कार्यकारिणी बैठक मंथन 2025 केसिंगा के दादीजी अंबा मंदिर के सभाघर में रविवार को आयोजन किया गया। इस बैठक में पुरे प्रांत से करीब 300 सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने अपनी शाखा की साल भर का लेखा-जोखा का विवरण प्रस्तुत किया। इस मंथन 2025 मे समाज के विभिन्न विषय पर मंथन से यह तय किया गया कि सामूहिक कार्यक्रम, संगठन, सकारात्मक विचार, सामाजिक पंचायत को मजबूती, मिलित बैठक युवा मंच, महिला मंडल, समाज की अन्य संस्थाओं के साथ, जोन की रिपोर्टिंग पर ज़ोर दिया जाएगा। जो भी मेम्बर 5 रिश्ते करवाएगा, प्री वेडिंग से परहेज करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा विकास ट्रस्ट में बढ़ चढ़के सबने अनुदान दिया उसके लिए सभी भामाशाहों का धन्यवाद दिया गया। सामूहिक सामाजिक आयोजन के लिए व उपलब्धियों के लिए विभिन्न शाखा, संस्था व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। खुलान के सरपंच नरेश अग्रवाल को समाज गौरव से सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, डॉ. सुभाष चन्द्र अग्रवाल, डॉ. कैलाशजी, डॉ. गोविन्दजी, अशोक जालान, मधु शर्मा, ब्रजमोहनजी, दीपक गुप्ता, किशनजी, दिनेशजी, दीनदयाल केडिया, किशोरजी, लालचंद, गोपाल जैन, श्यामसुंदर अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। टिटिलागढ़। उत्कल प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का द्वितीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल समाज के पदाधिकारी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed