छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की लोरमी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल दास के नेतृत्व में सभी 18 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने राजाबाड़ा से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय में अपने नामांकन पत्र जमा किए। कांग्रेस ने राजपरिवार से संबंध रखने वाले अनिल दास को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है, जो पहले लोरमी नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। नामांकन के बाद अनिल दास ने जीत का भरोसा जताते हुए वर्तमान भाजपा शासन में नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। भाजपा के सुजीत वर्मा से होगी अनिल दास की टक्कर लोरमी नगर पालिका का चुनाव इस बार विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र में आता है। भाजपा ने इस सीट से सुजीत वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि जनता उन्हें और उनके सभी पार्षद प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।