पिछले साल हुई हॉस्टल वार्डन की परीक्षा के नतीजे 30 दिसंबर को जारी कर दिए गए। लेकिन इस परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित होने लगीं हैं। दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से भास्कर को एक अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राप्त हुआ। इस रिजल्ट के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा था, जिसमें वार्डन भर्ती प्रक्रिया पर धांधली के आरोप लग रहे थे। कई अभ्यर्थी व्यापमं की परीक्षा पर सवाल भी उठा रहे थे। रिजल्ट मिलने के बाद भास्कर ने उस वायरल रिजल्ट को व्यापमं के अधिकारियों को भेजा। जिस अभ्यर्थी के नाम से रिजल्ट वायरल हो रहा था। कुछ ही देर में उस अभ्यर्थी का असली रिजल्ट भास्कर को प्राप्त हो गया। इस रिजल्ट में साफ दिख रहा था कि वह अभ्यर्थी पास ही नहीं हो पाया है। जबकि वायरल रिजल्ट में अंकों में काटछांट कर उसे पास और कुल 118 नंबर दिखाई दे रहा था। गौरतलब है कि यह परीक्षा 15 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अक्टूबर में मॉडल उत्तर भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन चिप्स व व्यापमं के बीच अनुबंध समाप्त होने समेत अन्य कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा था। यह परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई है। इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसी तरह राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट अब भी अटके हैं। इसमें एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह मैसेज हो रहा वायरल फर्जी रिजल्ट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि व्यापमं से आयोजित छात्रावास अधीक्षक का पेपर 100 नंबर का था। इसमें 10 प्रश्न विलोपित किए गए थे। इसके बाद 90 प्रश्न बचे। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को 102, 105, 110 यहां तक की 118 नंबर भी प्राप्त हुए हैं। उस रिजल्ट में पेपर-1 में 79 अंक और पेपर-2 में 70 नंबर लिखा था। यह भी अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रहा था। अभ्यर्थियों को रिजल्ट सार्वजनिक न करने की भी बात कर रहे थे। भास्कर ने इन विषयों को लेकर व्यापमं के अधिकारियों से चर्चा की जिसके बाद सब साफ हो गया।
अभ्यर्थियों के सवाल अधिकारियों का जवाब प्रश्न: अभ्यर्थियों का कहना था कि इस परीक्षा में धांधली हो रही है।
उत्तर: परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई। अभ्यर्थियों को अधिकतम 86 नंबर मिले हैं।
प्रश्न: वायरल हो रहा है पेपर जिसमें उसे 118 नंबर मिले हैं।
उत्तर: इस रिजल्ट को चेक कराया गया है। उसे 90 में 9 नंबर मिले हैं।
प्रश्न: रिजल्ट इस बार रैंक वाइज सार्वजनिक नहीं किया गया है।
उत्तर: उसकी भी प्रक्रिया चल रही है। कुछ तकनीकी कारणों से अभी नहीं हुआ।
प्रश्न विलोपित करने पर भी उठे सवाल
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में व्यापमं ने 100 में से 10 सवाल विलोपित कर दिए थे। 90 प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन हुआ और सोमवार को इसके नतीजे जारी किए गए। करीब तीन महीने पहले यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें भी गलत सवाल पूछे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि परीक्षा में 10 सवाल या उसके विकल्प गलत थे। इस वजह से उन्हें विलोपित किया गया। इससे विषयवार तैयारी करने वाले छात्रों को नुकसान हुआ है। क्योंकि, सही और गलत की बजाय सभी को समान अंक दिया गया।