कोंडागांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कालीबाड़ी समिति कोंडागांव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरंजन आचार्य ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों ने नेताजी के जीवन, उनके विचारों और देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदान पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को नेताजी के आदर्शों और विचारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निताई घोष सहित मधुसुदन दास, हितेन घोष, बादल कर्मकार, सुकुमार साहा, सन्नी सिंह, गोविंद पाल, कानाई राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष प्रहलाद शील ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया और नेताजी के विचारों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। बता दे कि नेताजी के ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘जय हिंद’ और ‘दिल्ली चलो’ जैसे नारों ने स्वतंत्रता संग्राम में देशभक्ति की अलख जगाई थी। इनमें से ‘जय हिंद’ आज राष्ट्रीय नारा है।