सरगुजा संभाग के बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर करीब 4 करोड़ की ठगी कर ली गई है। युवाओं का सपोर्ट अंडिया डवलपमेंट प्रोग्राम और एनजीओ के माध्यम से लघु और कुटीर उद्योग के साथ साबुन फैक्ट्री लगाने का झांसा दिया। युवाओं को ब्लॉक को-आर्डिनेटर बनाने का झांसा देकर डेढ़ लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक की ठगी की गई है। मामले में मणिपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से लगे अभयपुर पंचायत का सचिव दिगंबर भगत ने अंबिकापुर के दर्रीपारा में सपोर्ट अंडिया डवलपमेंट प्रोग्राम (एनजीओ) का कार्यालय खोला। आफिस में चार महिला कर्मी काम करती थीं। संस्था से जोड़ने के लिए 875 रुपये का फार्म भरवाया गया। सपोर्ट इंडिया डवलपमेंट प्रोग्राम की फर्जी वेबसाइट दिखाकर लोगों को झांसा दिया गया कि 36 माह में सदस्यों की जिंदगी बदल जाएगी। ब्लॉक को-आर्डिनेटर बनाने का झांसा देकर ठगी
संस्था के संचालक दिगंबर भगत ने कुछ युवाओं को झांसा दिया कि उन्हें ब्लॉक कोआर्डिनेटर बनाया जाएगा, जिसका वेतन 75 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक होगी। कई युवा दिगंबर भगत के झांसे में आ गए। ठाकुरपुर के बजरू टोप्पो ने बताया कि उसे दिगंबर भगत और बसील खलखो ने ब्लॉक कोआर्डिनेटर बनाने का झांसा दिया और 1 लाख 55 हजार रुपये मांगा। उसे बताया गया कि ब्लॉक कोआर्डिनेटर बनने के अच्छा वेतन के साथ पॉवर मिलेगा। झांसे में आकर बजरू टोप्पो ने 1.55 लाख रुपये दे दिए। 200 ब्लॉक कोआर्डिनेटर, करीब 8 हजार सदस्य पत्थलगांव निवासी शंकर प्रमोद चौहान ने बताया कि सपोर्ट इंडिया डवलपमेंट प्रोग्राम का ब्लॉक कोआर्डिनेटर बनाने के नाम पर करीब 200 से अधिक लोगों से ठगी की गई है। ब्लॉक कोआर्डिनेटर बनने के लिए 1 लाख 55 हजार रुपये जमा कराए गए थे। संस्था के करीब 800 सदस्य भी ठगी के शिकार हुए हैं। प्रदर्शन के बाद दर्ज हुई FIR
ठगी के शिकार हुए बेरोजगारों को पैसे देने के बाद भी न तो पोस्टिंग मिली और न ही वेतन तो उन्हें ठगी का ऐहसास हुआ। इसकी शिकायत सरगुजा एसपी से की गई थी। एसपी ने मामला गांधीनगर थाना भेजा दिया था। गांधीनगर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो ठगी के शिकार हुए बेरोजगारों ने तीन दिनों पूर्व कलेक्टोरेट चौक पर प्रदर्शन किया। मामला SP योगेश पटेल ने मणिपुर पुलिस को भेजा। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि मणिपुर पुलिस ने मामले में शंकर प्रमोद चौहान की रिपोर्ट पर दिगंबर भगत एवं बसील खलखो के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल मामले में एक लाख 55 हजार रुपये ठगे जाने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। जैसे-जैसे पीड़ित आते जाएंगे, उनकी रिपोर्ट लिखी जाएगी। मामले में शीघ्र जांच कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी करेगी। सदस्यों से योजनाओं के नाम पर ठगी
संस्था के सदस्य बनने वालों को शिक्षादान योजना, कन्या श्रृंगार योजना सहित अन्य योजनाओं का झांसा देकर ठगा गया है। शिक्षादान योजना में पांच हजार रुपये जमा करने पर मुफ्त शिक्षा देने का झांसा दिया गया। वहीं कन्या श्रृंगार योजना के तहत राशि जमा करने पर सौंदर्य प्रसाधन का सामान देने का झांसा देकर ठगी की गई है। पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *