सूरजपुर में 24 घंटे के अंदर चोरी की 2 वारदात सामने आई है। तिलसिंवा गांव में एक किसान के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। गुरुवार को किसान बैंक से पैसे निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखा था। चोरों ने पहले बैंक में रेकी की और फिर मौका देखकर स्कूटी की डिग्गी तोड़कर पैसे चुरा लिए। किसान कुशियाल राजवाड़े ने बताया कि वह ग्रामीण बैंक से 40 हजार रूपए और सहकारी बैंक से 20 हजार रूपए कुल 60 हजार रुपए निकालकर घर आ गए थे। दो लोग मोटरसाइकिल में सवार होकर उसका पीछा करते हुए घर पहुंचे। जैसे ही वह थोड़ी देर के लिए अपने घर के अंदर गया, ठीक उसी समय डिग्गी तोड़कर चोर पैसे चुरा लिए। पैकेट में हाथ डालकर चुराए पैसे वही दूसरी घटना बुधवार की है। जहां पचिरा गांव के सहकारी बैंक के सामने 20 हजार रुपए की चोरी हुई थी। मोबाइल में बात कर रहे ग्रामीण के पैकेट में हाथ डालकर चोर नगदी और कागजात उड़ा ले गए थे। 24 घंटे के अंदर चोरी की यह दूसरी घटना है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस तिलसिंवा गांव के पीड़ित किसान ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही हैं। बैंको को पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड को लेकर लेटर भी जारी किया गया हैं।