रायपुर के दोंदेकला में गुरुवार को पुलिस ने चिता से शव को अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल, क्षत्रपाल वर्मा गिरने से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामला मेडिको लीगल केस का था। लेकिन परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव घर ले गए। परिवार के लोगों ने क्षत्रपाल का शव अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखा था। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कराया गया। दीवार फांदते समय कमर की हड्डी टूटी गई थी विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि, कुछ दिन पहले क्षत्रपाल वर्मा दीवार फांदते समय गिर गया था। उसके कमर की हड्डी टूट गई थी। जब उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था तो अस्पताल में मेडिको लीगल केस तहत भर्ती किया गया था। युवक की मौत के बाद अस्पताल में पीएम नहीं कराने का पत्र देकर परिजन शव लेकर चले गए थे। लेकिन MLC केस में होने वाली मौत में पोस्टमॉर्टम कराना अनिवार्य होता है। इसलिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है। शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंपाकर अंतिम संस्कार किया गया।