रायपुर के रिंग रोड पर ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक कार सर्विस लेन के पास नाली में जा गिरी। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काले रंग की स्कार्पियों तेज रफ्तार में आ रही थी। कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान मेन रोड से सर्विस रोड पर आ गई। जहां खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। जिससे कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। खबर अपडेट हो रही है…. ………………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… 2 लड़कियों की मौत का LIVE VIDEO: मनाली घूमने गए थे, बिलासपुर से कोरबा आते समय अनकंट्रोल होकर पलटी कार; दोस्त गंभीर छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवतियों की मौत हो गई। दोनों मनाली टूर से लौटकर बिलासपुर के रास्ते कोरबा जा रहे थे। इस घटना का अब वीडियो सामने आया है। घटना पाली थाना क्षेत्र की है। पढे़ं पूरी खबर…