रायपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर झूठी कहानी बनाई। फिर उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगा। इस मौत की भनक पुलिस को लग गई। आरंग पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया जिसमें हत्या का खुलासा हो गया। इस दौरान आरोपी पति लड़की के मायके वालों को कहता रहा कि उसकी फिसल कर गिरने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरंग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रूपेश कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन दशोदा साहू की शादी गौरभाट आरंग निवासी शेखर साहू से 15 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे है। शेखर अपनी पत्नी दशोदा के कैरेक्टर पर लगातार शक करता था। वह शराब के नशे में गाली गलौज कर मारपीट करता था। इस बात से दशोदा लगातार परेशान चल रही थी। घर वालों को कहा जमीन पर फिसलकर मौत 6 जनवरी को रात 8:30 बजे के करीब शेखर ने दशोदा के मायके वालों को बताया कि वह बाथरूम जाते वक्त जमीन पर गिर गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और मौत हो गई। अगले दिन 7 जनवरी को परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट लेकर गए। आरंग पुलिस इसकी सूचना मिल गई। पोस्टमॉर्टम में पता चला- गला घोंटा गया इस मामले में जब पुलिस ने जशोदा का पोस्टमॉर्टम करवाया तो हत्या की वजह गला घोंटने से मौत आईं। इसके अलावा शरीर में चोट के निशान भी थे। इसके बाद पुलिस में मृतका के पति शेखर साहू से पूछताछ की। तो आरोपी ने अपना बयान बदलकर मौत को फांसी में लटककर सुसाइड बताने लगा। हालांकि बाद में कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने सच उगल दिया। उसने गला रस्सी से घोंटकर मारने की बात स्वीकार की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।