छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक किसान को लोन एजेंट व सरपंच ने मिलकर ठगी का शिकार बनाया है। किसान के खाते से 4 लाख 10 हजार रूपए के रकम को नेट बैंकिंग व अन्य तरीके से निकालकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रोडोपाली का रहने वाला पुरूषोत्तम राठिया 40 साल खेती किसानी का काम करता है। कृषि कार्य को बढ़ाने के लिए केसीसी योजना के तहत लोन लेना चाहता था। ऐसे में उसने लोन एजेंट रवि महंत से संपर्क किया। प्रक्रिया को पूरी करते हुए लोन एजेंट की मदद से एक्सिस बैंक शाखा भेण्ड्रा घरघोड़ा द्वारा 4 लाख 40 हजार रूपए का लोन स्वीकृत किया गया। नेट बैंकिंग व एटीएम के माध्यम से ट्रांसफर किए रूपए
कम लोन मिलने से पुरूषोत्तम ने एजेंट रवि महंत को लोन वापस करने कहा। तब रवि महंत ने बैंक संबंधी सभी दस्तावेज पासबुक, एटीएम, चेक बुक को मांगा और रवि ने केसीसी लोन को वापस करने के बजाए रोडोपाली के सरपंच रघुवीर राठिया के साथ मिलकर नेट बैंकिंग व एटीएम के माध्यम से 4 लाख 10 हजार रूपए को आहरण कर लिया। इसमें 3 लाख 10 हजार रूपए सरपंच के खाते में डाला गया था।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुरूषोत्तम के खाते से इस तरह 4 लाख रूपए से अधिक का रकम ट्रांसफर होने पर उसने जानकारी ली। तब उसे पूरी घटना की जानकारी हुई। तब उसे ठगी का शिकार हो जाने का अहसास हुआ। जिसके बाद पुरूषोत्तम ने रवि से रूपए की मांग की तब वह टालमटोल करने लगा। ऐसे में पुरूषोत्तम ने घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने लोन एजेंट व सरंपच के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।