छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज एक युवक हाई टेंशन तार के बिजली खंभा पर चढ़ गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई बंद कराकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। बुधवार की शाम करीब 6 बजे ओड़िसा रोड स्थित केआईटी कॉलेज के सामने विद्युत पोल पर एक युवक चढ़ गया। जब वह बिजली खंभे में चढ़ रहा था, तो आसपास के लोगों ने उसे देखा और तत्काल की इसकी सूचना जूटमिल थाना प्रभारी को दी। ऐसे में थाना प्रभारी ने बिजली सप्लाई बंद करा दिया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक करीब 30 फीट ऊपर बिजली खंभा पर युवक चढ़ चुका था। निगम के क्रेन से उसे उतारा गया
इसके बाद पुलिस ने उसे नीचे उतरने कहा, लेकिन वह नहीं उतर रहा था। बाद में पुलिस द्वारा नगर निगम से क्रेन मंगवाया गया। इसके बाद आरक्षक तरुण महिलाने और धनेश्वर उरांव ने मौजूद कुछ लोगों के साथ क्रेन की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम उत्तम मांझी 32 साल व धरमजयगढ़ के पोटिया का रहने वाला बताया है। युवक से पूछताछ की जा रही
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि युवक शराब के नशे के हालात में था और मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रहा है। हांलाकि किन कारणों से वह बिजली खंभे के उपर चढ़ा था उसके लिए उससे पूछताछ की जा रही है। तत्काल सूचना मिलने से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।