छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धान लोड ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक में लोड 700 बोरी धान में से 100 बोरी धान जल गई। घटना के बाद मामले की सूचना पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र के तरकेला उपार्जन केन्द्र में धान की खरीदी व मिलर्स द्वारा धान के उठाव का काम चल रहा है। ऐसे में शनिवार की देर शाम समिति से मिलिंग के लिए एक ट्रक में 700 बोरी धान लोडकर राईस मिल परिवहन किया जा रहा था। तभी कुसमुरा के पास एकाएक ट्रक में धुंआ निकला और धीरे धीरे आग लग गई। थोड़े ही देर में आग की लपटे तेज हो गई, तो चालक ट्रक रोक दिया। इसके बाद मामले की सूचना कोतरा रोड पुलिस व फयर ब्रिगेड को दी गई। केबिन में तकनिकी समस्या आने से लगी आग
ऐसे में कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड व पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और करीब 1 घंटे में आग को बुझा लिया गया। हांलाकि तब तक ट्रक काफी हद तक जल चुकी थी। साथ ही ट्रक में लोड धान में भी आग लग गया था। बताया जा रहा है कि ट्रक के केबिन में तकनीकी समस्या आ जाने के चलते आग लग गई।
100 बोरी धान जल गया
खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रक में मिलर्स द्वारा समिति से उठाव कर 700 बोरी धान परिवहन किया जा रहा था। जिसमें प्रारंभिक आंकलन में 100 बोरी धान के जलने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मिलर द्वारा डीओ जारी करवाकर धान उठाव किया गया था।
