नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन रहा। ऐसे में भाजपा ने नामाकंन रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन किया। महापौर प्रत्याशी व 48 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इस दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूणधर दिवान के साथ अन्य नेता मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय से नामाकंन रैली दोपहर के समय निकली। नामांकन रैली को लेकर प्रदेश के वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, सासंद राधेश्याम राठिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूणधर दिवान, गुरूपाल भल्ला समेत अन्य बीजेपी नेता भी पहुंचे हुए थे। रैली भाजपा कार्यालय से महात्मा गांधी चौक, सुभाष चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक, शहीद चौक, हेमूकलाणी चौक से चक्रपथ होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान सहित भाजपा के 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ओपी बोले- जिले में बीजेपी की लहर
वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी नें नामांकन के दौरान मीडिया से विशेष चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस के पास स्पष्ट नीति एवं नियत का अभाव है। विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। जनता ने कांग्रेस का महापौर सभापति विधायक मुख्यमंत्री बनाकर विकास के लिए अवसर दिया, लेकिन भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबी शहर सरकार ने रायगढ़ के विकास को बाधित करने का काम किया। ओपी ने बताया कि प्रदेश समेत पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी की लहर है। सभी नगरीय निकायों में पार्टी ऐतिहासिक वोटों से जीतेगी। कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी भरा नामांकन
भाजपा प्रत्याशियों द्वारा जहां एक ओर नामांकन रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। बल्कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी जानकी काट्जू समेत कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने बिना रैली निकाले ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *