पेंड्रा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी शीतल शुक्ला ने अपने विरोधियों पर काला जादू और टोटके का सहारा लेने का आरोप लगाया है। गुरुवार सुबह उनके घर के दरवाजे पर एक पॉलिथीन में रोली, सिंदूर और मखाना जैसी पूजा सामग्री मिली। उन्होंने बताया कि यह सामग्री देखकर वह घबरा गईं। जिसके बाद तुरंत इन चीजों को उठाकर घर से बाहर फेंक दिया। उनका आरोप है कि विरोधी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी ने कही जीत की बात शीतल शुक्ला पहले वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद भी रह चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इन हरकतों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है और उन्हें अपनी जीत का पूरा विश्वास है।