बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर विकासखंड के पंडरी गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है। पहारडीह पारा के ग्रामीणों ने रैली निकालकर सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए और प्रशासन को अपनी मांग से अवगत कराया है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 15 और 16 में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है, जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। सड़क के अभाव में बच्चों की शिक्षा, मरीजों को अस्पताल ले जाने और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर चुनाव में वादे करते है नेता – स्थानीय स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर चुनाव में नेता विकास के वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते हैं। अब ग्रामीणों ने आगामी पंचायत चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। मूलभूत सुविधाओं को पूरी करने की मांग पहारडीह पारा के लोगों का मानना है कि जब तक उनकी मूलभूत सुविधाओं की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। इस कड़े निर्णय के माध्यम से वे प्रशासन और राजनीतिक दलों को जगाना चाहते हैं। पक्की सड़क न बनने के विरोध में वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। समाधान नहीं तो वोट नहीं मामले को लेकर अब तक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और तब तक मतदान नहीं करेंगे, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।