छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक नवविवाहिता ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वाले उसे छोटी जाति की होने की बात कहकर ताना मारते थे। घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र की है। मृतका के पिता नारायण भारद्वाज के मुताबिक, काजल (21) और कमलेश महंत (24) नरईबोध गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले दोनों ने इंटरकास्ट लव मैरिज की थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। कीटनाशक पीकर दी जान इसी बीच शुक्रवार शाम को विवाद के बाद उसने कीटनाशक पी लिया। काजल की हालत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, काजल के पिता ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी के साथ हमेशा मारपीट करते रहने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, निजी कंपनी में काम करने वाले कमलेश महंत ने इन आरोपों को नकारा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की है और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ………………………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… परिजन ने मोबाइल छीना तो छात्रा ने किया सुसाइड:पढ़ाई करने कहा तो रूम में जाकर लगाई फांसी, बिलासपुर में महीनेभर में दूसरा केस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 14 साल की लड़की ने खुदुकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने 9वीं कक्षा की छात्रा से मोबाइल छीन लिया था। जिससे नाराज होकर उसने फांसी लगा खुदकुशी की आशंका है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। 25 दिन में ये दूसरा सुसाइड केस है। मोबाइल के लिए 11 साल के छात्र ने भी खुदकुशी कर ली थी। और भी पढ़ें… इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली…थाने में नहीं सुनी शिकायत:2 दिन पहले हुई थी पुलिसवाले से मारपीट, नहीं लिया एक्शन; परेशान होकर किया सुसाइड छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले से विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद अनिल सिंह गहरवाल ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी। हालांकि इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। और भी पढ़ें…