राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में तलवार से केक काटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घनश्याम निषाद (19) ने अपने नाबालिग दोस्त के जन्मदिन पर तलवार से केक काटा और उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक से कान पकड़कर सॉरी बुलवाया। थाना प्रभारी अनिल शर्मा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक कमलेश बनाफर की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ग्राम संडी निवासी घनश्याम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने लोगों में दहशत फैलाने और अपनी धाक जमाने के लिए लोहे की तलवार से केक काटा था। पुलिस ने तलवार जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (हथियारों के अवैध इस्तेमाल पर सजा) के तहत मामला दर्ज किया। गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस सख्त पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *