भारत में कोविड-19 के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। देश में एक दिन कोरोना के केस घटने के बाद फिर बढ़ें हैं। गुरुवार को देश में 30 हजार से अधिक नये केस दर्ज किए गए थे और 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं आज बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही आपको बता दें कि केरल राज्य टेंशन बढ़ा रहा है। क्योंकि वर्तमान समय में केरल कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति कोविड19 इंडिया ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 34,640 नये केस दर्ज किए गए हैं और 318 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 37,871 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है।

कोरोना के कुल मामले- 3,33,80,522 कुल डिस्चार्ज- 3,25,90,868 कुल एक्टिव केस- 3,32,451 कुल मौत- 4,44,278

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *