कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोगर में युवक चंद्रकुमार नेताम (35) ने नशे की हालत में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस दर्दनाक घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चंद्रकुमार नेताम कोरर थाना क्षेत्र के बैजनपुरी गांव का रहने वाला था। उसने यह आत्मघाती कदम अपने भाई के घर के सामने उठाया है। सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर के एसडीओपी प्रशांत पैकरा और थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दूसरे तथ्य जल्द ही सामने आएंगे।