छत्तीसगढ़ के कांकेर में 17 साल के नाबालिग लड़के ने 15 साल की छात्रा का रास्ता रोका और उससे मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना बताते हुए गुंडों को कट्टे के साथ बुलवाने और मर्डर करवाने की धमकी दी। छात्रा दहशत में थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया तो कांग्रेस नेता मकबूल खान उसे बचाने थाने पहुंच गए। जमीन विवाद को लेकर 2 परिवारों में हुआ विवाद पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर 2 महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई। महिलाओं के विवाद में पूरा परिवार शामिल हो गया। जिसे पड़ोसियों ने शांत करवाया। जमीन विवाद शांत हुआ था कि एक परिवार से 15 साल छात्रा स्कूल जाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान दूसरे परिवार से 17 साल के नाबालिग ने बच्ची का रास्ता रोककर मारपीट करने लगा। नाबालिग लड़के ने कहा लड़की का परिवार अशुद्ध कोतवाली थाना पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिग लड़के ने अपने परिवार को शुद्ध और बच्ची के परिवार को अशुद्ध होना बताया। साथ ही थाने में कहा कि मेरी मां पर हाथ उठाए हैं। इसलिए मारपीट किया हूं। नाबालिग लड़के के बचाव में पहुंचे नेता जी नाबालिग लड़के के मारपीट कर धमकी के बाद मामला थाने पहुंचा। इस दौरान नाबालिग लड़के को बचाने नगर पालिका उपाध्यक्ष मकबूल खान थाने पहुंच गए। नेताजी दोनों पक्षों को समझाकर युवक को छोड़ने की बात कहने लगे, लेकिन छात्रा कार्रवाई करने की मांग पर डटी रही।