छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू के हमले से बाप बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। तीन ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है भालू अभी भी आक्रामक है जिससे दोनों के शव को जंगल से नहीं लाया गया है। घटना भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल की है। जब वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने पहुंची, तब भालू ने दोबारा हमला कर दिया। इस दूसरे हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद भागने का मौका नहीं मिला भालू का हमला इतना भयानक था कि शंकरलाल दर्रो और उनके पुत्र सुकलाल दर्रो को बचने का मौका भी नहीं मिला। इस हमले में अज्जू कुमार कोरेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। क्षेत्र की निगरानी कर रहा वन विभाग वन विभाग के एक अन्य कर्मचारी विकास कुमार, जो घटना के समय मुनारा के पास थे, उन्होंने बताया कि वे भी भालू के हमले का शिकार हो सकते थे। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है ताकि ऐसी कोई और घटना न हो। इससे जुड़ी खबर भी पढ़े… छत्तीसगढ़ में भालू के अटैक का LIVE VIDEO:बीच बाजार दौड़कर युवक को मारा झपट्टा; कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर में भी घुसा था छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालू शहर में घुस गया। ICICI बैंक के सामने भालू ने अचानक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमले में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है। और भी पढ़ें…