जांजगीर चांपा जिले में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ तो एक युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर दी । मामला नैला चौकी उप थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हाईबंद का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय यादव के यहां 25 दिसंबर को नवजात शिशु का जन्म हुआ था। शिशु के जन्म पर अजय पटाखा फोड़ रहा था। इस दौरान बुजुर्ग प्रदीप तिवारी के घर की कुछ महिलाओं ने पटाखा दूर फोड़ने की बात कह। जिस पर अजय यादव उनसे झगड़ा करने लगा। ये देखकर बुजुर्ग प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। जिस पर अजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद ही अजय यादव का बस्ती में झगड़ा हुआ। इसी बीच बुजुर्ग प्रदीप तिवारी भी वहीं पहुंचे। प्रदीप को देखते ही अजय उनसे गाली गलौज करने लगा। इस बीच अजय ने प्रदीप को पीट दिया। जिससे वेा जमीन पर गिर पड़ा। प्रदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इस बीच 28 दिसंबर को प्रदीप तिवारी की मौत हो गई। नैला चौकी में मामला दर्ज कर अजय को गिरफ्तार कर लिया है।