छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 22 स्थायी वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियान चलाकर थाना मरवाही और पेंड्रा से 8-8, तथा थाना गौरेला व साइबर सेल से 6 वारंटी पकड़े हैं। पकड़े गए वारंटी दुष्कर्म, चोरी सहित अन्य जुर्म के आरोपी हैं। इस अभियान की सबसे सफलता तब मिली जब महिला आरक्षक कमलेश जगत ने अकेले ही एक बलात्कार के आरोपी को धरदबोचा। गणेश केंवट नाम का यह आरोपी एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इस आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसी अभियान में मरवाही पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात चोर वाहिद खान उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने शिव मंदिर से कांसे-तांबे की पूजन सामग्री चोरी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 को देखते हुए की गई है। पुलिस मुख्यालय और रेंज आईजी के आदेश पर सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। वहीं साइबर सेल की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें थाना गौरेला के टीकरकला का निवासी इरशाद अहमद उर्फ मोनू और थाना गौरेला के देवराज पारा साधवानी निवासी सुरेश भारिया के हैं। ये दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे और इनके विरुद्ध चोरी के कई मामले दर्ज थे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराधियों पर सख्ती और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *