धमतरी जिले के एक दुकान में तीन बदमाशों ने चोरी की और दुकानदार पर चाकू से हमला किया। आरोपियों ने घुसकर पहले लाइटर चुराया, विरोध करने पर दुकान के मैनेजर समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं भागने लगीं। हमलावरों ने मौके पर मौजूद लोगों को भी धमकियां दीं। हालांकि, कुछ बहादुर लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों से चाकू छीन लिया और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रत्नाबांधा मिशन ग्राउंड की है, जहां मार्केट लगा हुआ है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें तीनों युवक सरेआम चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने बताया घटनाक्रम पीड़ित मैनेजर सनवीर पॉल (26) हाथरस उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने बताया कि बुधवार शाम तीन अज्ञात लोगों ने यहां गाली गलौज की और लाइटर सहित कई सामानों की चोरी भी की। मना करने पर कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय व्यापारियों ने की कार्रवाई की मांग घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दो युवक गिरफ्तार थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी राजेश मराई ने बताया कि मिशन ग्राउंड में क्राफ्ट मेला लगा हुआ है। जहां पर युवकों ने चोरी की थी। दुकानदार ने सामान रखने कहा तो आरोपियों ने अपने पास रखें चाकू से हमला कर दिया। हमला करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।