छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो ड्राइवरों द्वारा ट्रेलर के टायर चोरी कर लिए गए। मध्य प्रदेश से माल लेकर आए दो ट्रेलरों के कुल 14 टायर चोरी हो गए थे। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेलर के चालक ने माल की डिलीवरी के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बिरेझ चौकी क्षेत्र के ग्राम कोडेबोड़ की है। जब ट्रेलर रायपुर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर को शक हुआ और उसने जीपीएस की मदद से ट्रेलर की लोकेशन ट्रैक की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने ट्रेलर के डिस्क और टायर चुराए और उन्हें बेच दिया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, उन व्यक्तियों को भी पकड़ा जिन्होंने चोरी किए गए टायरों को खरीदा था। पुलिस ने इस मामले में कुल साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। ड्राइवरों ने यह रकम चोरी किए गए टायरों को बेचने के बाद हासिल की थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं। माल डिलीवर के बाद नहीं पहुंचे रायपुर यह घटना धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोडेबोड़ में घटी, जहां ट्रेलर वाहन के डिस्क और टायर चोरी किए गए थे। दरअसल, मध्य प्रदेश से माल लेकर ट्रेलर क्रमांक NL 01 AG 8011 और NL 01 AJ 4511 के चालक, राजेंद्र कुमार कुशवाहा और दीपू कुशवाहा उर्फ मून मेमन छत्तीसगढ़ आए थे। यहां उन्हें दंतेवाड़ा में माल खाली करके रायपुर पहुंचना था, लेकिन दोनों चालक सातवें दिन तक ट्रेलर लेकर रायपुर नहीं पहुंचे। चोरी के बाद ड्राइवरों के मोबाइल स्विच ऑफ जब ट्रांसपोर्टर ने दोनों ड्राइवरों से कांटेक्ट करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ पाए गए। इस पर मालिक को शक हुआ और उसने जीपीएस से लोकेशन चेक किया, जिसमें दोनों ट्रेलर बिरेझर चौकी के एनएच 30 पर खड़े हुए थे। जब ट्रांसपोर्टर वहां पहुंचा, तो पाया कि दोनों ट्रेलरों के चक्के और टायर गायब थे। चोरी के टायरों के खरीददार भी अरेस्ट पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दोनों ड्राइवरों को पकड़ने के बाद पुलिस ने पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेलर के डिस्क और टायर को धमतरी में बेच दिया था। पुलिस ने खरीददारों को भी गिरफ्तार किया। आरोपी वसीम अकरम शेख और मोहम्मद साहिल अंसारी को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास चोरी के टायर और डिस्क थे। पुलिस ने टायर निकालने की मशीन भी जब्त की। आरोपियों से कुल 3 लाख 39 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *