छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मामूली विवाद के दौरान पति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मार डाला। जिसके बाद आरोपी पति 10 माह की मासूम बेटी को लेकर भाग निकला। दूसरे दिन पड़ोसी जब टमाटर मांगने पहुंचा, तब महिला की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। वारदात के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि ग्राम सलका निवासी मैकू धनवार (45) रोजी-मजदूरी करता है। सोमवार 13 जनवरी को वह घर पर थी। इसी दौरान रात में उसका पति मैकू धनवार अपनी पत्नी समुद्री बाई (43) से किसी बात को लेकर विवाद कर रहा था। गाली-गलौज की आवास पड़ोसियों ने भी सुनी। लेकिन, थोड़ी देर बाद आवाज आनी बंद हो गई। जिसके बाद पड़ोसियों ने ध्यान नहीं दिया। टमाटर मांगने पहुंचा पड़ोसी, तब खून से लथपथ पड़ी थी महिला की लाश
इसके दूसरे दिन मंगलवार की शाम पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसके घर टमाटर मांगने के लिए गया। तब मकान बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर उसने अंदर झांककर देखा तो महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। इससे डरकर वह अपने घर चला गया। बुधवार की सुबह उसने गांव के सरपंच को घटना की जानकारी दी। सरपंच की सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। 10 माह की बेटी को लेकर फरार हुआ पति
थाना प्रभारी ने पूछताछ की, तब पता चला कि दो दिन पहले रात में मामूली घरेलू विवाद हुआ था। तब उन्हें हत्या की जानकारी नहीं थी। जांच के दौरान महिला के सिर पर गंभीर चोट और घटना स्थल पर लाठी पड़ा मिला। पूछताछ में यह भी पता चला कि समुद्री बाई की 10 माह का बेटी भी थी। वारदात के बाद से मैकू अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। संतान नहीं होने पर साले की बेटी को लिया है गोद
पुलिस को गांव के लोगों ने बताया कि मैकू और समुद्री का शादी के कई साल तक बच्चा नहीं हुआ। इसके बाद समुद्री ने अपने भाई की बेटी को गोद लिया है। समुद्री के मायके वाले भी उसकी तलाश कर रहे हैं। ताकि, बच्ची को अपने पास रख सके। पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *