बिलासपुर के लालखदान चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। महिला पति के साथ रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी और लालखदान चौक पर हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने लालखदान चौक पर चक्काजाम कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। तोरवा टीआई अभय बैस ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए हाईवा का पता लगा लिया गया है। हाईवा का मालिक मनीष अग्रवाल है, वहीं चालक घटना के बाद से फरार है। आक्रोशित भीड़ को शांत कराने के लिए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और तात्कालिक मुआवजा राशि 25 हजार रुपए देने कहा, इसके बाद रास्ता खोल दिया गया। महिला को कुचलते हुए आगे निकला ट्रक घटना रविवार की सुबह 8 बजे हुई, जब मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत कोहरौदा निवासी बिसाहिन बाई पति बाबूलाल के साथ स्कूटी पर रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थीं। लालखदान चौक पर तेज रफ्तार हाईवा स्कूटी को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। हादसे में बिसाहिन बाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पति को मामूली चोटें आईं। ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही हादसा पुलिस के मुताबिक लालखदान चौक के पास रेलवे ओवर ब्रिज है, जिससे नीचे उतरते वक्त वाहनों की रफ्तार एकाएक तेज हो जाती है। गुस्साए नागरिकों ने लालखदान चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, जिसे अफसरों ने तुरंत स्वीकार कर लिया। सड़क पर शव रखकर चक्काजाम हादते से बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम और नारेबाजी शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।