छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया। युवक को सुपेला स्थित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। मामला सुपेला ​​​​​​​थाना क्षेत्र का है। घायल की पहचान हाउसिंग बोर्ड कोहका निवासी रामेश्वर बेले के रूप में हुई है। उसने बताया कि 26 दिसंबर को वो अपनी पत्नी नीतू के साथ बाइक से सेक्टर 7 गया था। वहां से शाम के समय वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वो सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा, तभी अचानक एक पतंग उड़ते हुए आई और उसका मांझा उसके गले में फंस गया। इससे पहले की वो मांझे को हटाता पतंग लूटने के लिए भाग रहे लड़कों ने मांझा को पकड़ कर खींच दिया। मांझा चाइनीज होने के चलते काफी पतला और शॉर्प था, इसलिए उसके गले में चोट आई। उसके गले से तेज खून निकलने लगा। घायल युवक ने बाइक को रोका और बगल में बैठ गया। पति के गले से खून निकलता देखकर उसकी पत्नी नीतू ने तुरंत अपने घरवालों को फोन करके मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन तुरंत वहां पहुंचे और घायल को पास के स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। घायल ने की प्रशासन से चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की मांग घायल रामेश्वर और उसके घरवालों ने शासन प्रशासन मांग की है कि चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इस मांझे में नायलॉन की डोरी का उपयोग किया जाता है। यह इतना पतला और सार्प होता है कि इससे गला कटकर लोगों की जान भी जा सकती हैं। घटना के इस पर संज्ञान लेते हुए भिलाई निगम के कमीश्नर राजीव पांडेय ने जल्द ही चाइनीज की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही है। पिछले साल हो गई थी एक युवक की मौत चाइनीज मांझा से पिछले साल भिलाई के चरोदा क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई थी। युवक अपने बेटे को बाइक से अपने घर जा रहा था। अचानक कहीं से पतंग कटकर आई और उसका मांझा उसके गला में लिपट गया और उसका गला कट गया। इस घटना में युवक का 5 साल का बेटा भी घायल हो गया था। इसी तरह साल 2023 में ही जिले के महावीर कॉलोनी निवासी विकास जैन का मांझे से गला कट गया था। विकास कीस्कूटी पर अपने पांच साल के बच्चे के साथ जा रहा था। इसी दौरान मांझा उसके गले से लिपट गया। गले की नस कट जाने से उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी करकी नस को जोड़ा गया। काफी मसक्कत के बाद उसकी जान बची थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *