बलरामपुर जिले की 49 सहकारी समितियों में अब तक 26.50 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है, लेकिन इसमें से मात्र 11.20 लाख क्विंटल धान का ही उठाव हो पाया है। यानी केवल 42 प्रतिशत धान का ही उठाव हुआ है। धान उठाव की धीमी गति के कारण समितियों में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। खरीदी केंद्रों में नई धान रखने के लिए जगह का अभाव है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिलीवरी ऑर्डर समय पर जारी नहीं हुआ समिति प्रबंधकों का कहना है कि समय पर धान उठाव न होने से यह समस्या आई है। इस समस्या की एक प्रमुख वजह डिलीवरी ऑर्डर (डीओ) समय पर जारी न होना भी है। डीओ की देरी से धान का जमाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में दो धान संग्रहण केंद्र स्थापित जिला विपणन अधिकारी प्रितिका पूजा ने बताया कि जिले में दो धान संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं और डीओ जारी करने की प्रक्रिया को तेज किया गया है, ताकि जल्द से जल्द समितियों से धान का उठाव कर संग्रहण केंद्रों तक पहुंचाया जा सके।