छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आबकारी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 3.69 लाख रुपये की अवैध शराब और सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई सांकरा के ग्राम अंसुला में अंतरा नाला के किनारे की गई, जहां चार भट्टियों से 408 लीटर महुआ शराब और 5750 किलो महुआ लहान बरामद किया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर की गई। एक दिन पहले जनदर्शन में ग्रामीणों ने अवैध शराब निर्माण की शिकायत की थी, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिला आबकारी अधिकारी निधीष कोष्टी और मंडल प्रभारी दीपक ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में जब्त की गई शराब की कीमत 81,600 रुपये और लहान की कीमत 2,87,500 रुपये आंकी गई है। मौके से 7 घरेलू गैस सिलेंडर और 5 चूल्हा सेट भी बरामद किए गए, जिन्हें खाद्य विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया है। जांच में शराब निर्माण करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। आबकारी विभाग ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त की गई शराब को सुरक्षित रखा गया है, जबकि लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।