संबलपुर| पुलिस चौकी संबलपुर ने आबकारी एक्ट के तहत एक कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी एएसआई रेशम लाल भास्कर ने बताया कि ग्राम घोरहा में आरोपी लोकनाथ वर्मा पिता रामसेवक वर्मा (31) अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री कर रहा था। मौके से 20 पाव देसी शराब कीमत 1800 रुपए व बिक्री रकम 360 रुपए कुल 2160 रुपए जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।