बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी शुरू हो गई हे। बुधवार को मध्य प्रदेश से बलौदाबाजार के खटियापाटी लाई जा रही 100 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने सकरी बाईपास पर की गई घेराबंदी में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रीतेश गुप्ता उर्फ बाबा, रितेश साहू, देव यादव और भक्त प्रहलाद शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, यह शराब मध्य प्रदेश के धार जिले से तस्करी कर लाई जा रही थी और इसे खटियापाटी, बलौदाबाजार में सप्लाई करने की योजना थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर आरोपियों को धरदबोचा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार तेज हो गया था। पहले भी जब्त हो चुकी है अवैध शराब की खेप स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई हो। पहले भी कई बार बड़ी खेप जब्त की जा चुकी है, लेकिन इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। हर चुनाव के दौरान ऐसी कार्रवाई होती है, लेकिन असली सरगना पकड़ से दूर रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई अक्सर सिर्फ जब्ती तक ही सीमित रह जाती है। अगर सप्लाई चेन की गहराई से जांच की जाए, तो इस अवैध धंधे के बड़े चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *