रायपुर दतरेंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए आरक्षित की गई सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर पंजवानी नाम के व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसे कब्जा मुक्त किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि दतरेंगा में पब्लिक हेल्थ सेंटर के लिए करीब आधा एकड़ सरकारी जमीन आरक्षित की गई थी। लेकिन पंचवानी नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चारो ओर बाउंडरी वॉल तैयार की और जमीन को घेर लिया था। पंजवानी को कब्जा हटाने के लिए भी नोटिस जारी किया था। लेकिन नोटिस के कब्जा नहीं जेसीबी मशीन से बाउंडरी वॉल गिराकर PHC की जमीन को कब्जा मुक्त किया गया है। डोमा में भी कार्रवाई तहसीलदार पवन कोसमा ने बताया कि दतरेंगा में कार्रवाई के बाद डोमा गांव में भी तालाब के किनारे ग्रामीणों द्वारा सीमेंट पोल गडा कर तार से घेरा बनाकर शासकीय जमीन पर कब्जा किया गया था । जिला प्रशासन की यह कार्रवाई हल्का पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जारी रहेगी कार्रवाई रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। साथ ही अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों से संबंधित व्यक्ति और संस्था के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस देंवे। साथ ही मौके में जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी को रिपोर्ट पेश करने कहा है। गड़बड़ी पाए जाने पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।