उत्तर प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Uttar Pradesh Common Entrance Test,UPCET 2021) परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 5 और 6 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं यूपीसीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।एनटीए यूपीसीईटी 2021 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगी। इसके अलावा छात्रों को सलाह दी जाती है कि UPCET 2021 परीक्षा तिथि को ध्यान से नोट करना चाहिए क्योंकि यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा अलग-अलग समय स्लॉट में आयोजित की जानी है। इसलिए ध्यान से शेड्यूल को पढ़कर फिर परीक्षा दें।

 

इन तिथियों का रखें ध्यान

बीएफए, एमबीए इंट्रीगेटेड, बीएफएडी- 06 सितंबर, 2021

फर्स्ट ईयर बीटेक, फर्स्ट ईयर बीटेक एजी- 06 सितंबर, 2021

फर्स्ट ईयर बीबीए- 06 सितंबर, 2021

बीटेक लेटरल एंट्री फॉर डिप्लोमा होल्डर- 06 सितंबर, 2021

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- 05 सितंबर, 2021

बीफॉर्मा- 06 सितंबर, 2021

एमसीए इंट्रीगेटेड कोर्स- 06 सितंबर, 2021

एमएससी मैथ्स, एमएससी फिजिक्स, एमटेक सिविल, एमटेक कंप्यूटर साइंस, एमएससी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 05 सितंबर

हालांकि UPCET 2021 परीक्षा पहले जून में आयोजित होने वाली थी। लेकिन, बाद में राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। वहीं आधिकारिक नोटिस के अनुसार यूपीसीईटी 2021 परीक्षा तिथि पर किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को upcet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।बता दें कि UPCET एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें AKTU, MMMUT और HBTU के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *